में भी गांधी - Human Behaviour Changing & Value Empowerment Program ( Digital )
वर्तमान समय में देश, समाज, सिस्टम की मुख्य समस्याएं ( स्वच्छता, जल संचय, अनुसाशन, सिविक सेन्स ) और क्लाइमेट चेंज जैसी वैश्विक समस्याओं के जडो मे नागरिकों की नेगेटिव बिहेवियर और मूल्यों के विपरीत कार्य पद्धति जवाबदेह है. इस विषय में बदलाव लाने के लिए महात्मा गांधीजी की फिलोसोफी कार्यपद्धती आज भी प्रेरणात्मक परिणामलक्षी और रिलेवेंट है. नागरिकों की दिनचर्या को गांधी प्रवृत्ति फिलोसोफी के साथ जोड़कर हूमन बिहेवियर विषय संबंधी बदलाव लाने के लिए जरूरी प्रोसेस बनाकर " में भी गांधी " प्रोग्राम डिजाइन किया है.
में भी गांधी चेलेंज में जुड़ने वाले स्पर्धको के लिए गांधी फिलोसोफी - एक्टिविटी - महाव्रतों के मूल विचार ( स्वच्छता, पर्यावरण, आदर्श नागरिक, सत्य, समयपालन ) आधारित रसप्रद २२ टास्क दिए गए हे. में भी गांधी चेलेंज पूरा करके स्पर्धक आदर्श नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ने के साथ राष्ट्रनिर्माण ओर क्लाइमेंट चेंज के विषयमे अपना योगदान देंगे.